हिमाचल प्रदेश का आईपीएच विभाग स्टील फैब्रिकेटिड वाटर टैंक के निर्माण की तरफ बढ़ रहा है। विभाग ने इसके लिए पूरा खाका तैयार कर रहा है। इसमें टैंक बनाने में कम लागत के साथ समय की भारी बचत होती है, इसलिए विभाग इस दिशा में आगे बढ़ने की सोच रहा है।
विभाग खास तौर पर पानी के बड़े-बड़े टैंक बनाने में ही वर्षों का समय लगा देता था। ऐसे में अब आईपीएच विभाग स्टील फैब्रिकेटिड वॉटर टैंकों के निर्माण पर विचार करने में लगा है।
ट्रायल बेस के लिए पहला स्टील फैब्रिकेटिड वाटर सीएम के गृहक्षेत्र सराज के शैटाधार में बनाया गया है। 50 हजार लीटर की क्षमता वाले इस वाटर टैंक का निर्माण मात्र तीन दिन में किया गया है। यदि यही टैंक कंकरीट का बनाना होता तो शायद इसे भी महीनों लग जाते। इस टैंक में पूरी तरह से स्टील का इस्तेमाल किया गया है।