Follow Us:

हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में आंधी-तूफान, घरों में रहने की हिदायत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी तूफान और आंधी चलने की ख़बरें आ रही हैं। ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा तथा बिलासपुर में तेज़ हवाओं के साथ बारिश की ख़बर हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग यात्रा करने से बचे और अपने घर या सुरक्षित जगहों पर ही रुके रहें। तूफान का कहर इस कदर है कि कई जगहों पर पेड़ों के गिरने की ख़बर हैं।

वहीं, ऊना में चल रहे एक धार्मिक कार्यक्रम का पूरा पंडाल ही उड़ा गया है। इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना फिलहाल नहीं है। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

मौसम विभाग ने पहले ही 13 से लेकर 16 तारीख तक मौसम के खराब होने की भविष्यवाणी की थी। फिलहाल, तेज हवाओं का जोर धीरे-धीरे पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले रहा है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की है।