Follow Us:

हिमाचल में तूफान ने कहर बरपाया, तीन की मौत

desk |

हिमाचल में तूफान ने कहर बरपा दिया है। कांगड़ा की कुड़ना पंचायत में शुक्रवार देर रात बिजली के खंबो के तार टूट कर खेत में गिर गए, जिससे शनिवार सुबह जब एक महिला सपना और उसकी धोती आरोही अपने खेतों में बंदरों को भगाने के लिए आए तो वे इसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।

वहीं दूसरा हादसा ऊना के टक्का गांव में हुआ। बीती रात तूफान से एक पेड़ झुग्गी पर जा गिरा। जिससे झुग्गी में अपने परिजनों के साथ सो रही सपना पुत्री मुन्ना निवासी उत्तर प्रदेश की मौत हो गई।
हालांकि हादसे में मुन्ना और उसकी पत्नी और एक बच्ची को गंभीर चोटे आई हैं।
इसके अलावा कांगड़ा बस स्टैंड में भी एक पेड़ गिर गया, जिससे स्कूटी सवार उसकी चपेट में आ गए। प्रदेश में जगह-जगह पेड़ गिरने से करीब 19 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आज भी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है।