बिलासपुर में नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह नशे के सौदागरों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई के लिए तैयार रहें और किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी पंजाब और हिमाचल सीमा पर बढ़ रही नशे की तस्करी पर भी लगाम लगाई जाएगी ताकि हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जिला बिलासपुर में नशाखोरी के खिलाफ व्यापक कार्रवाई हो सके यह बात जिला बिलासपुर के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने माता नैना देवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
इससे पहले एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने माता रानी का आशीर्वाद लिया पूजा अर्चना की और मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है और जिला बिलासपुर भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि वह आज पंजाब सीमा के साथ-साथ सटे थाना कोट का भी दौरा करेंगे और पुलिसकर्मियों को पंजाब और हिमाचल सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि जो नशे का कारोबार पंजाब से हिमाचल में चल रहा है। उस पर पूरी तरह से लगाम कसी जा सके उन्होंने कहा कि माता रानी का आशिर्वाद उन्हें मिला हैं तो वह लोगों के कल्याण में आम लोगों की भलाई के लिए कार्य करेंगे।
जिससे हमारे युवा इस जानलेबा नशे से बच सके जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने माता नैना देवी जी मंदिर का दौरा भी किया और कहा कि माता नैना देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखना कानून व्यवस्था बनाए रखना यह पुलिस का जिम्मा है और वह श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नवरात्रों के दौरान और आम दिनों में भी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कृतसंकल्प रहेंगे इस मौके पर डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा चौकी प्रभारी नीलम शर्मा ,होमगार्ड के इंचार्ज मंगत कुमार और पुजारी ललित मोहन भी मौजूद थे