अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की हिमाचल राज्य कमेटी ने धर्मशाला से भाजपा के विधायक विशाल नैहरिया द्वारा अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से की गई मारपीट की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि आरोपी विधायक के विरुद्ध तुरन्त एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। इस घटना ने शांत व सभ्य हिमाचल प्रदेश की प्रतिष्ठा पर एक बड़ा धब्बा लगा है और साथ ही साथ प्रदेशवासियों को शर्मसार किया है।
जनवादी महिला समिति ने कहा कि जबसे देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार सता में आई है महिलाओं के ऊपर लगातार हिंसा और अपराध का आंकड़ा बढ़ रहा है। आज देश व प्रदेश में महिला बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। महिलाओं के प्रति अपराध जिसमे बलात्कार, हत्या व उत्पीड़न के नित नए केस सामने आ रहे हैं और सरकार इनकी रोकथाम करने में पूरी तरह से विफल रही है।
बीजेपी राज में प्रदेश की आम महिला के साथ ही साथ महिला पुलिस कर्मी व महिला अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है। एक तरफ तो सरकार महिलाओ का सम्मान करो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के झूठे वादे व प्रचार प्रसार पर करोड़ों रुपए ख़र्च कर रही है तथा दूसरी ओर बीजेपी ने अपनी पार्टी में ऐसे लोगो को रखा है जिनको यही पता नही है की महिलाओ का सम्मान कैसे किया जाता है। भाजपा को सीख देने से पहले अपने लोगो को शिक्षा देनी चाहिये कि महिला का सम्मान कैसे किया जाता है ।
जनवादी महिला समिति ने सरकार से मांग करती की है कि महिला सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने के लिए संजीदगी से कार्य करें और पीड़िता महिला अधिकारी को न्याय प्रदान किया जाए और आरोपी विधायक के विरुद्ध तुरंत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। यदि सरकार तुरन्त आरोपी विधायक व अन्य जो लोग महिला उत्पीड़न के लिए दोषी है उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी नहीं करती तो जनवादी महिला समिति सरकार के विरुद्ध प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी।