बाबा बालक नाथ चैत्र मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एसडीआरएफ और ड्रोन से होगी निगरानी

|

  • मेले के दौरान एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी, भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रोन से होगी निगरानी
  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर, लंगर भी चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगा
  • दिव्यांग और अक्षम श्रद्धालुओं के लिए फ्री टैक्सी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी

Baba Balak Nath Chaitra Fair:  उत्तर भारत के सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक वार्षिक चैत्र मास मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम तैनात की जाएगी। इसके अलावा, ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा की निगरानी की जाएगी

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम राजेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे आपातकालीन स्थितियों को संभालने के लिए विशेष निगरानी प्रणाली स्थापित की जा रही है। ड्रोन के जरिए लाइव डेटा साझा किया जाएगा, जिससे किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकेगी।

सुरक्षा और सुविधाएं


🔹 एसडीआरएफ टीम और ड्रोन के जरिए भीड़ नियंत्रण व निगरानी होगी
🔹 कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 पुलिस रिजर्व टीमें और 185 होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे
🔹 24 घंटे एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन स्टाफ तैनात रहेगा
🔹 मंदिर में 24 घंटे लंगर की व्यवस्था रहेगी
🔹 दिव्यांग और अक्षम श्रद्धालुओं के लिए फ्री टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी

श्रद्धालुओं के लिए विशेष दिशा-निर्देश


एसडीएम राजेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि मंदिर परिसर के अंदर सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि बाबा के रोट की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए हैं