Follow Us:

डाक सेवकों की हड़ताल जारी, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

संजय गुलेरिया, धर्मपुर |

ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर 22 मई से हड़ताल पर हैं। हड़ताल के 9वें दिन भी मांगें पूरी न होने के चलते ग्रामीण डाक सेवकों का आक्रोश बढ़ गया। संधोल में बुधवार को ग्रामीण डाक सेवकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वह फिर अनिश्चित कालिन हड़ताल पर बैठे गए हैं।

डाक सेवकों के हड़ताल पर होने के कारण संधोल उप-डाकघर की सात शाखाओं में कई काम लटक गए हैं । वृद्धा पैंशन,आरडी, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट जैसे कई कार्य और लेन देन नहीं हो रहा है। ग्रामीण डाक सेवकों ने कहा कि सरकार जब तक हमारी जरूरी मांगों को नही मांन लेती तब तक हडताल जारी रहेगी।

वहीं, आज से बैंक भी दो दिन की हडताल पर चले गए हैं जिस कारण संधोल की पीएनबी शाखा पर ताला लटका हुआ है। संधोल में पीएनबी बैंक पर ही लोगों का अधिक तर लेन-देन होता है परंतु बैंक पर लगे ताले से दूर से आए लोगों को खाली हाथ वापिस घरों को लौटना पड़ रहा है।