Follow Us:

भरमौर के छात्र नेता अविनाश को सुक्खू सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी

|

छतराड़ी गांव के छात्र नेता अविनाश शर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार मैं जिला चम्बा के जिला योजना विकास समिति सदस्य नियुक्त किया गया

चंबा: भरमौर विधानसभा के गैर जनजातीय क्षेत्र के गाँव छतराड़ी से सम्बन्ध रखने वाले छात्र नेता को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा DPDC का सदस्य नियुक्त किया गया। आपको बता दें कि अविनाश शर्मा एक गैर राजनैतिक परिवार से हैं। अविनाश शर्मा ने 2015 में राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय चम्बा में दाखिल लिया। उन्होंने महाविद्यालय में आते ही छात्रों के मुद्दों को उठाना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने गद्दी छात्र संगठन चम्बा महाविद्यालय का चुनाव जीता व अध्यक्ष पद से अपनी छात्र राजनीती की शुरुआत की।

युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ को देखते NSUI जिला चम्बा द्वारा उन्हें कैंपस में महासचिव पद पर नियुक्त कर दिया। साथ ही लगातार छात्रों के साथ जुड़े रहे व छात्र हित की लड़ाई लड़ते रहे। 2016 में जब सांगठनात्मक चुनावों का बिगुल बजा, तो उन्होंने NSUI प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी ठोक दी व सबसे युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बने। इसके साथ ही उन्हें हमीरपुर लोकसभा का जिमा दिया गया। संगठन द्वारा इनके कार्य को देखकर व कोरोना महामारी के चलते सांगठनात्मक चुनाव ना होने के कारण 2020 में फिर से इन्हे प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया व मण्डी लोकसभा का कार्यभार सौंपा गया।

आपको बता दें की छात्र राजनीती के साथ साथ वह समजसेवी व पर्यवारण प्रेमी भी हैं। वह स्नो वैली वारियर्स नाम की संस्था भी चलाते हैं इस संस्था के माध्यम से वह आये दिन पौधरोपण, सफाई कार्यक्रम, व पकृति जल  संरक्षण व जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। उनकी इस नियुक्ति से उनके माता – पिता व बहनें व पूरा गाँव बहुत खुश है। उन्होंने इस नियुक्ति के लिए  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु, रघुबीर सिंह बाली प्रदेश पर्यटन निगम अध्यक्ष कैबिनेट रैंक व प्रदेश NSUI अध्यक्ष छत्र सिंह ठाकुर व सम्पूर्ण शिर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया।