छात्र अभिभावक मंच ने हिमाचल सरकार की कैबिनेट द्वारा निजी स्कूलों की फीस के संदर्भ में लिए गए फैसले का स्वागत किया है। मंच ने इसे साढ़े पांच लाख छात्रों व आठ लाख अभिभावकों सहित कुल तरह लाख लोगों के आंदोलन की जीत करार दिया है।
प्रदेश सरकार द्वारा निजी स्कूलों को वर्ष 2019 की तर्ज़ पर सिर्फ टयूशन फीस लेने के आदेश से अभिभावकों को एक बड़ी राहत मिली है। यह अभिभावकों की दोहरी जीत है। एक तरफ केवल टयूशन फीस ली जाएगी व दूसरी ओर वर्ष 2020 की फीस बढ़ोतरी को भी सरकार ने नकार दिया है। निजी स्कूलों द्वारा शिक्षकों व गैर शिक्षकों को पूरा वेतन देने का निर्णय भी स्वागत योग्य है।