पीयू में मासूम शर्मा के शो के दौरान हिमाचल के छात्र की हत्या, सुरक्षा पर उठे सवाल

|

● पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टेज के पीछे दो गुटों में मारपीट, चाकू से हमला
● हिमाचल प्रदेश के आदित्य ठाकुर की इलाज के दौरान मौत
● ABVP अध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल


PU Violence: पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में शुक्रवार को हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो चल रहा था, तभी स्टेज के पीछे अचानक माहौल बिगड़ गया। दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान हमलावरों ने चाकू निकालकर छात्रों पर हमला कर दिया, जिससे चार छात्र घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सेकंड ईयर के छात्र आदित्य ठाकुर की मौत हो गई। मृतक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था और पीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT) में पढ़ रहा था।

घटना के बाद ABVP अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा कार्यक्रम होने के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे ऐसी दर्दनाक घटना घटी।

फिलहाल, पुलिस ने सेक्टर 11 थाने में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।