धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के खिलाफ छात्रों ने फिर से मोर्चा खोल दिया है। छात्रों ने वीसी कार्यालय के बाहर रजिस्ट्रार के खिलाफ धांधली के आरोप पर मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं वीसी ने इस मामले में पला झाडते हुए कहा कि गलती को छुपाना नही चाहिए, अगर गलती हुई है को कार्यवाही भी की जाएगी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पर आए दिन धांधली के आरोप भी लग रहे है। वहीं रजिस्ट्रार से कुछ पुछने से पहले वीसी के कमरे में दुवाक कर बैठ गया।
गौरतलव है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कुछ दिन पहले छात्रों की एडमिशन तो कर दी लेकिन होस्टल का पता नही है। वहीं दूसरी ओर बच्चों की ऑनलाइन एडमिशन कर और स्टूडेंटस से फीस भी ले ली गई है। लेकिन जब स्टूडेंट यूनिवर्सिटी पहुंचे तो उनको जो बात सुनने को मिली तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। स्टूडेंटस परेशान हो कर हंगामे के सहारा लेने लगे।