Follow Us:

हिमाचल में विद्यार्थी अब नहीं पढ़ेंगे किसान और काश्तकार का पाठ

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने फैसला लिया है की हिमाचल के विद्यार्थी अब किसान और काश्तकार का पाठ नहीं पढ़ेंगे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नौवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय के दो अध्याय नए शैक्षणिक सत्र से हटाने का फैसला लिया है। इसमें सामाजिक विज्ञान के भारत और समकालीन विश्व-एक के खंड-11 का अध्याय-छह किसान और काश्तकार को अब नहीं पढ़ाया जाएगा।

इसके अलावा नौवीं कक्षा की इस पुस्तक का इतिहास और खेल क्रिकेट की कहानी व पहनावे का सामाजिक इतिहास को भी पाठ्यक्रम से हटाने का फैसला लिया है। वहीं, दसवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय भारत और समकालीन विश्व-11 के तीन खंडों के तीन अध्याय भी हटाए गए हैं।

अब दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इंडो-चाइना में राष्ट्रवादी आंदोलन, काम, आराम और जीवन और उपन्यास, समाज और इतिहास अध्याय को पाठ्यक्रम में नहीं रखा जाएगा। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नौवीं और दसवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय के कुछ अध्याय को न पढ़ाने का फैसला लिया गया है।