Follow Us:

अवशिष्ट पदार्थों से घरेलू साज सज्जा बनाने का कौशल सिखाया

|

Craft workshop at Kendriya Vidyalaya Hamirpur: प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला हिमाचल प्रदेश राज्य की पर्वतीय महिला विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों को अवशिष्ट पदार्थों और चीड़ की पत्तियों से घरेलू साज-सज्जा और दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुएं बनाने का कौशल सिखाया गया।

इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने ईयर रिंग, चपाती बॉक्स, कोस्टर, सुंदर टोकरियां, वाल हैंगिंग और पालतू जानवरों के लिए बिछौने बनाने का अभ्यास किया। कार्यशाला के दौरान बच्चों में उत्साह देखा गया, और उन्होंने अपने हाथों से कई आकर्षक कलाकृतियां भी तैयार कीं।

कार्यशाला का संचालन पर्वतीय महिला विकास ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती बिमला विश्वपावमी, प्रशिक्षिका स्वर्णा देवी, सरला देवी और मधु देवी ने किया। इसके अलावा, ट्रस्ट के सदस्यों ने छात्रों को अवशिष्ट पदार्थों से घरेलू साज-सज्जा की वस्तुएं बनाने का तरीका सिखाया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर, विद्यालय के प्राचार्य सुनील चौहान ने विद्यार्थियों को अपने घर पर अपशिष्ट पदार्थों से घरेलू सामान बनाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि इस प्रकार के काम को भविष्य में एक आजीविका के रूप में अपनाया जा सकता है। प्राचार्य ने पर्वतीय महिला विकास ट्रस्ट के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और भविष्य में इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन का आग्रह भी किया।