Follow Us:

पालमपुर से लापता छात्र पठानकोट में मिला, स्कूल से घर जाते वक्त हुआ था लापता

समाचार फर्स्ट |

कांगड़ा के पालमपुर इलाके से बुधवार को 1:30 बजे स्कूल से घर जाते लापता हुआ छात्र मिल गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पठानकोट के चक्की पुल के पास नाका लगाया हुआ था इस दौरान एक शख्स पुलिस के डर से बच्चे को छोड़ वहां से भाग गया। लापता छात्र के मिलने के बाद अभिभावकों ने चैन की सांस ली है।

घरवालों के मुताबिक, बच्चा स्कूल ड्रेस में था और जब उन्होंने जांच की तो कांगड़ा शहर में बच्चे की ड्रेस और बैग बरामद किया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि बच्चे को किसी ने अगवा करने का प्रयास किया है। वहीं, जब 'समाचार फर्स्ट' ने कांगड़ा पुलिस से इस मामले में अधिक जानकारी के लिए बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

गौरतलब है कि ये छात्र अपने स्कूल माउंट कारमेल (ठाकुर द्वारा) से घर लौट रहा था कि अचानक रास्ते से ही ग़ायब हो गया था। स्कूल टाइमिंग के बाद बच्चे के घर न पहुंचने पर परिजनों ने स्कूल समेत कई जगहों पर तलाश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।