Follow Us:

छात्रों का सरकार को अल्टीमेटम, ‘मांगें मानों नहीं तो भुगतोगे अंजाम’

मृत्युंजय पुरी |

एचपीयूआरसी की ओर से विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया. छात्र नेताओं का कहना है कि HPURC में पूरे प्रदेश से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं और अगर हम इस विश्वविद्यालय की बात करें तो इस विश्वविद्यालय की काफी खस्ता हालत है.

इस विश्वविद्यालय का परिसर महाविद्यालय परिषद से भी छोटा है और विश्वविद्यालय में छात्र-छात्रा आवास की व्यवस्था ना होने पर विद्यार्थी परिषद ने छात्र छात्राओं को की मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा, लेकिन उस पर सुस्त प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन शुरू कर दिया है.

इकाई अध्यक्षा अमिता ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला कई समस्याएं हैं जिनके कारण विद्यार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. विद्यार्थियों के बैठने के लिए कमरों की व्यवस्था, विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण, छात्र व छात्रावास की सुविधा, 4 विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान की सुविधा, 5 छात्राओं के लिए कॉमन रूम की सुविधा, ऑडिटोरियम की व्यवस्था, बाउंड्री वॉल के निर्माण की मांगें हैं.

छात्रों का कहना है समस्याओं को हम प्रशासन से पूरा करने की मांग करते हैं. प्रशासन का अगर सुस्त रवैया रहा तो आज हमने सिर्फ धरना प्रदर्शन किया है फिर भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो एक उग्र आंदोलन करेंगे. जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन भुगतेगा.