Follow Us:

ना क्लासरूम ना टीचर, भड़के छात्रों ने किया प्रदर्शन

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एकीकृत हिमालयन शोध संस्थान में शोध अधिकारियों का मामला सुलझाने में विश्वविद्यालय प्रशासन नाकाम रहा है। शोध अधिकारियों के शिक्षक पद से इस्तीफा देने के बाद से विभाग में चार कोर्सों पर छात्रों की कक्षाएं नहीं लग रही हैं। इसके विरोध में IIHS के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में मुंह पर काली पट्टी बांधकर रैली निकाली।

रैली के बाद छात्रों ने वीसी कार्यालय के बाहर मौन प्रदर्शन किया और क्रमिश अनशन शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय यहां चल रहे कोर्सों के लिए छात्रों से भारी भरकम फ़ीस वसूल रहे हैं। लेकिन, न तो पिछले दस दिन से कक्षाएं नहीं लग रही है और ना ही छात्रों के लिए क्लासरूम हैं।

छात्रों का कहना है कि कुलपति राजेंद्र चौहान को इस बारे में बताया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है। बता दें कि IIHS में 6 अगस्त को  शोध अधिकारियों ने शिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से इसमें क्लासेस नहीं लग रही हैं, जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है।