Follow Us:

ऊना के बच्चों को अब निजि स्कूलों की तर्ज पर मिलेगी शिक्षा: DC

रविंद्र |

उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने आज समूरकलां प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया।  Teach ऊना कार्यक्रम के तहत ऊना में स्कूलों को बतौर मॉडल स्कूल विकसित किया जा रहा है।  इसी कडी में स्कूल के विभिन्न कार्यों का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही देश की पूंजी है। सरकारी स्कूल के बच्चों को भी निजी स्कूलों की तर्ज पर आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो सके इस दृष्टि से समूरकलां प्राथमिक स्कूल को टीच ऊना कार्यक्रम के अंतर्गत आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

 इस बीच उन्होंने स्मार्ट सोल्युशन के तहत अध्यापकों के प्रशिक्षण का भी जायजा लिया तथा कक्षाओं में जाकर बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने अध्यापकों से बच्चों को वर्तमान समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने पर बल दिया। इसके बाद उपायुक्त ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया।