हिमाचल प्रदेश के हरिपुर क्षेत्र के निवासी और असम राइफल्स में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात संदीप अवस्थी का नागालैंड के दीमापुर में हृदयाघात के कारण निधन हो गया। उनके निधन की सूचना उनकी पत्नी अनीता अवस्थी को मंगलवार सुबह असम राइफल्स के अधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से दी।
सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी ने वर्ष 1992 में असम राइफल्स ज्वाइन किया था और वे पिछले 32 वर्षों से देश की सेवा में समर्पित थे। उनके निधन से क्षेत्र और उनके परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। उनकी पत्नी अनीता अवस्थी एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं और उनकी एक बेटी भी है।
परिवार और स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी के पार्थिव देह को बुधवार तक हरिपुर लाया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार की तैयारी को लेकर परिवार और स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था शुरू कर दी है। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र ने एक समर्पित और वीर सैनिक को खो दिया है।