Follow Us:

मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

|

Subhash Ghai Health Update: मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई, जिन्होंने ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘सौदागर’, ‘ताल’, और ‘परदेस’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं, को मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

बुधवार शाम, घई को सांस लेने में कठिनाई, कमजोरी, बार-बार चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में दिक्कत जैसी समस्याएं महसूस हुईं। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

हालांकि, घई के प्रतिनिधि ने बयान जारी कर बताया कि यह महज एक नियमित जांच है। उन्होंने कहा, ‘‘सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत में सुधार है। आप सभी की चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’’

79 वर्षीय सुभाष घई ने हाल ही में पत्रकार और लेखक सुवीन सिन्हा के साथ मिलकर अपना संस्मरण ‘‘कर्माज़ चाइल्ड’’ पेश किया था, जिससे उन्हें काफी सराहना मिली थी।