Follow Us:

बिलासपुर: 108 एंबुलेंस में करवाई सफल डिलीवरी, गुंजी किलकारी

नवनीत बत्ता |

राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत शुरू की गई आपातकाल 108 एंबुलेंस सेवा लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। बिलासपुर ज़िला की नग्यार क्षेत्र की सुनीता देवी उम्र 32 साल ने  शुक्रवार को 108 एबुलेंस में हमीरपुर ज़िला के बूंबलू के पास बेटे को जन्म दिया। ये डिलीवरी 108 में करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक सुनीता को सीएचसी बडसर से हमीरपुर के लिए रेफ़र किया गया । उसके बाद 108 पायलट पंकज तुरंत मौके पर पहुंच कर महिला को हमीरपुर अस्पताल के लिए ले गए।

हमीरपुर अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही सुनीता देवी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई।108 की ईएमटी अनुपमा  ने डॉक्टर से फ़ोन पर बात कर बूंबलू के पास सड़क के किनारे ही बिना यमय गवाए 108एंबुलेंस में ही महिला की सफल डिलीवरी करवा दी। सुनीता ने बेटे को जन्म दिया है। ईएमटी अनुपमा ने बताया कि डिलीवरी शुक्रवार को 12:29 बजे  हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है।