जिला मंडी के नेरचौक अस्पताल में दो और कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का सफल प्रसव करवाया गया। इससे पहला भी सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव सफल प्रसव भी इसी अस्पताल में हुआ है। जिले के लोग और विभाग डॉक्टरों की टीम के जज्बे की सराहना कर रहे हैं।
कोविड 19 महामारी के दौर में डॉक्टर जहां बतौर कोरोना वॉरियर बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं, कई विशेषज्ञ डॉक्टर दो कदम आगे बढ़ते हुए सर्जरी और सफल प्रसव करवाने में भी जुटे हुए हैं। कुछ अस्पतालों में मरीजों का इलाज करते-करते स्टाफ नर्स और डॉक्टर्स भी पॉजिटिव हो गए। लोकिन उन्होंने अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया है।
इससे पहले भी डॉक्टरों ने अस्पताल में हिमाचल का पहला सिजेरियन द्वारा सफल प्रस्व करवाया है जिसमें महिला कोरोना पॉजीटिव थी। आज रात को हुए सफल प्रस्व के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बार ड्यूटी को पूरी लगन से अंजाम दिया है। डॉक्टरों की टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोमदत्त, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल जम्वाल, इंटर्न डॉ. अलीशा और डॉ. अपूर्वा, स्टाफ नर्स सुनीता शामिल रहे।