Follow Us:

सुजानपुरः सैनिक स्कूल टिहरा में 8वीं के छात्र से रैगिंग

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सुजानपुर के सैनिक स्कूल टिहरा में आठवीं के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। मनाली क्षेत्र के रहने वाले माता-पिता बच्चे को घर ले गए हैं। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन प्रोहिबिटेशन ऑफ  रैगिंग एक्ट 2009 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी आनुसार पीड़ित छात्र के पिता ने ई-मेल से हमीरपुर पुलिस को शिकायत दी थी और आरोप लगाया है कि दसवीं के छात्र ने उनके बच्चे को प्रताड़ित किया है। इससे उनका बच्चा सहम गया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि जिस छात्र के माता-पिता ने रैगिंग के आरोप लगाए हैं, वह स्कूल से दो बार भाग चुका है। रैगिंग के आरोप निराधार हैं। अगर रैगिंग हुई थी। तो बच्चे को स्कूल से हटाने के बाद ही शिकायत क्यों की गई। एसपी हमीरपुर ने कहा कि स्कूल में 22 जनवरी तक छुट्टियां हैं। अब स्कूल खुलने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।