BJP Demands CPS Annulment: पांवटा साहिब के भाजपा विधायक और वरिष्ठ नेता सुखराम चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में नियुक्त सभी CPS (मुख्य संसदीय सचिव) पदों को रद्द करने और उन्हें मिली सुविधाएं वापस लेने की मांग की। विधायक चौधरी का कहना है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार, इन CPS पदों को रद्द करना आवश्यक है। भाजपा की ओर से पहले ही CPS नियुक्तियों का विरोध किया जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने इन पदों को बरकरार रखा, जिससे राज्य पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर वे आर्थिक तंगी का हवाला देते हैं, वहीं दूसरी ओर असंवैधानिक पदों पर नियुक्तियां कर राज्य की वित्तीय स्थिति को प्रभावित कर रहे हैं। चौधरी ने यह भी मांग की कि CPS पदाधिकारियों पर हुए खर्च की रिकवरी की जाए और उनकी सदस्यता भी रद्द की जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से बोर्ड के अध्यक्षों को हटाने की मांग भी की, ताकि प्रदेश आर्थिक संकट से बाहर आ सके।