Follow Us:

प्रदेश की पहली सुरक्षा वैन PCR की शुरुआत, सुखराम ने दी हरी झंडी

समाचार फर्स्ट |

पांवटा साहिब में पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश की पहली पीसीआर वैन की लॉन्च कर दिया है। ये वैन अब 24 घंटे सातों दिन सड़कों पर दौड़ेगी, जिससे अपराधों पर लगाम लग सकेगी और लोगों को समय पर पुलिस की सुविधा मिल पाएगी। वैन में तकनीकि लिहाज के कुछ इंतजाम भी किए गए हैं।

वैन को पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने हरी झंडी देकर रवाना किया है। इस दौरान सुखराम चौधरी ने कहा कि पीसीआर वैन से महिला सुरक्षा सुनिश्चित हो पाएगी। पांवटा साहिब में बढ़ते अपराधों को खत्म करने के लिए भी ये वैन अहम भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर पांवटा साहिब पुलिस थाना में एक कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान एसपी रोहित मालपानी और डीएसपी प्रमोद चौहान मौजूद रहे। मालपानी ने कहा कि जल्द ही एक नंबर जारी किया जाएगा, ताकि लोग घटना या दुर्घटना होने पर तुरंत संपर्क कर सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पांवटा साहिब में कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये उचित कदम उठाये जायेंगे।