Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की भूमि सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन के नाम हस्तांतरित करने के लिए ऑर्डिनेंस लाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में सभी कानूनी पहलुओं का ध्यान रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1972 के लैंड सीलिंग एक्ट के तहत भूमि हस्तांतरण में समस्या आ रही थी, लेकिन इसे हल करने के लिए ऑर्डिनेंस लाने के निर्देश दिए गए हैं। राधास्वामी सत्संग व्यास ने अस्पताल की भूमि सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन के नाम स्थानांतरित करने की इच्छा जताई है। सुक्खू ने कहा कि चैरिटेबल अस्पतालों को सस्ती दरों पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में भारी जीएसटी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा, मंडी जिला के कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मंडी जिला के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई और कहा कि नेर चौक मेडिकल कॉलेज में MRI जैसी जरूरी सुविधाओं की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने भाजपा की पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने जनता के हितों की उपेक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए अंतरिम बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने मंडी के नेताओं के साथ बैठक में जिले के विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की।