Follow Us:

सुक्खू बोले- अनाथ बच्चे राज्य के बच्चे, हर महीने 4000 रुपये पॉकेट मनी


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टुटीकांडी बाल आश्रम में बच्चों संग मनाई दीपावली
राज्यभर के सभी बाल आश्रमों में हर साल खेल दिवस आयोजित करने की घोषणा
अनाथ बच्चों के लिए नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की घोषणा की



हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला स्थित टुटीकांडी बाल आश्रम पहुंचकर वहां के बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। मुख्यमंत्री का स्वागत बच्चों और स्टाफ ने दीप जलाकर और रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया। उन्होंने बच्चों से मिलकर बातचीत की, मिठाइयां और उपहार वितरित किए तथा उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि दीपावली का असली अर्थ खुशियां, करुणा और एकजुटता साझा करने में है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे हमारे समाज का भविष्य हैं और सरकार की यह जिम्मेदारी है कि उन्हें प्यार, सम्मान और अवसरों के साथ आगे बढ़ने का माहौल मिले

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों को “राज्य के बच्चे” के रूप में गोद लिया है। सरकार न केवल उनकी शिक्षा का पूरा खर्च उठा रही है, बल्कि हर महीने 4000 रुपये पॉकेट मनी के रूप में भी दे रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य के सभी बाल आश्रमों की आवासीय सुविधाएं और अन्य संसाधन अपग्रेड किए जाएंगे

सुक्खू ने आगे कहा कि सरकार जल्द ही अनाथ और जरूरतमंद बच्चों के लिए नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करेगी, ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हर साल 14 नवंबर, बाल दिवस के अवसर पर बाल आश्रमों में खेल दिवस आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार विशेष बजटीय प्रावधान करेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल आश्रमों के बच्चों को राज्य के बाहर शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाएगा, ताकि उन्हें बेहतर अनुभव और शिक्षा के अवसर मिल सकें। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और भविष्य में राष्ट्र की सेवा में योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर महापौर सुरिंदर चौहान, उपमहापौर उमा कौंडल, महिला एवं बाल कल्याण निदेशक पंकज लालित और उपायुक्त अनुपम कश्यप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।