Follow Us:

हमीरपुर की सुमित्रा देवी ने सरकारी स्कूल को दान किए 60,000 रुपये

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

आज से करीब 15 से 20 साल पहले एक ट्रेंड था जब सरकारी स्कूलों में दान दिए जाते थे ताकि 2 कमरे खड़े हो सकें। अपनी हैसियत के हिसाब से लोग दान किया करते थे। जहाँ पर बच्चे आराम से पढ़ाई कर सकें। आज भी ये परंपरा ख़त्म नहीं हुई है। यहां हमीरपुर के दडूही स्कूल में सुमित्रा देवी ने अपने पति स्वर्गिय कैप्टन पृथ्वी सिंह की याद में 60000 रुपये दान दिए।

सुमित्रा देवी ने स्कूल में हुए वार्षिक उत्सव में ये राशी दान की। साथ ही स्कूल प्रबंधन ने उन्हें इस दान के लिए सम्मानित भी किया।

गौरतलब है कि आज के दौर में बहुत कम बार ऐसा देखने को मिलता है की सरकारी स्कूल को कोई आर्थिक सहायता या जमीन दे रहा हो। कहा यह भी जाता है कि पुराने ज़माने के बुजुर्ग अपनी मर्जी के होते हैं। और जब बुजुर्ग आर्मी से सम्बंधित हो तो बात कुछ अलग हो जाती है।