Follow Us:

सुंदरनगर-पालमपुर बने सर्वक्षेष्ठ नगर परिषद, चौपाला-राजगढ़ बनी सर्वक्षेष्ठ पंचायते

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल सरकार साल 2018 से 2019 में सर्वक्षेष्ठ नगर परिषदों और नगर पंचायतों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेगीं। इस समारोह के मुख्य आतिथि जयराम ठाकुर होगें और यह समारोह 25 दिंसबर को मनाली में होगा। इस पुरस्कार के लिए सुंदरनगर और पालमपुर को चयनित किया गया है। इस योजना के तहत दोनों नगर परिषदों को अलग-अलग 1 करोड़ की राशी दी जाएगीं और नगर पंचायतों को देखा जाए तो चौपाला और राजगढ़ नगर पंचायतो को 75-75 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही इस समारोह में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी और वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर होंगो।

इन नगर परिषदों और पंचायतो को आय में वृद्धि, निर्माण नियमन धन उपयोगिता, सार्वजनिक सेवा प्रदान नियमों के तहत बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही नयना दैवी नगर परिषद और सरकाघाट नगर पंचायत को पुरस्कार और सार्वजनिक सेवा प्रदान करने के लिए नगर पंचायत नदौन को पुरस्कार दिया जाएगा। इस पंचायत को 5-5 लाख की राशी प्रदान की जाएगी। और सार्वजानिक सेवा और सफाई के लिए रामपुर और नूरपुर को दिया जाएगा।