पुलिस टीम द्वारा 2.369 किलोग्राम चरस बरामद मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के चर्चित 2.369 किलोग्राम चरस मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में अभी भी एक आरोपी पकड़ा नहीं है, जिसे जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा चरस बरामद करने के बाद आरोपी कुलदीप कौशिक से गहन पूछताछ में चरस तस्करी को लेकर कई अहम राज सामने आए हैं। इसको लेकर पुलिस द्वारा मामले में एक हरियाणा निवासी आरोपी ललित उर्फ शिवनाथ और एक आरोपी प्रेम सिंह को कुल्लू के मणीकर्ण से हिरासत में लिया गया है।
जानकारी अनुसार 11 दिसंबर को पुलिस थाना सुंदरनगर टीम हेड कांस्टेबल ललित कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बेरियर पर मौजूद थी। इसी दौरान मनाली से पटियाला की ओर जा रही एक पंजाब रोडवेज की बस नंबर (PB-65-AD-1201) की चैकिंग के दौरान बस सवार कुलदीप कौशिक निवासी रोहतक, हरियाणा के पिट्ठू बैग से 2.369 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में एफआईआर दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। डीएसपी ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम ने 2.369 किलोग्राम चरस मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक अन्य आरोपी को अभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना शेष है।