Follow Us:

सुंदरनगर प्रेस भवन खस्ताहाल, कबाड़ में तबदील हो रहा कीमती सामान

राकेश सैनी, सुंदरनगर |

बहुमूल्य जमीन पर जनता के लाखो रूपए खर्च करने उपरान्त बनाए गए सुंदरनगर प्रेस भवन की दुर्दशा मामले में उपायुक्त कार्यलय ने ऑनलाईन शिकायत दर्ज की है और इसे एसडीएम सुंदरनगर को जांच हेतू  प्रेषित कर दिया है। गौरतलब है कि बिना उपयोग के ही सुंदरनगर प्रेस क्लब का भवन और इसमें रखा कीमती सामान कबाड़ में तबदील होता जा रहा था। जिसमें सीधे तौर पर प्रेस क्लब और प्रसाशन की लापरवाही सामने आ रही थी। विदित है कि उक्त भवन वर्षों पहले बन कर तैयार हो चुका है लेकिन, बिना देखरेख व उपयोग के यह भवन आज डेड हाऊस बन कर रह गया है।

जिसके बारे में सामाजिक संस्था वसुधा की टीम ने प्रेस क्लब,सरकार व प्रसाशन की लापरवाही की पोल खोलते हुए खुलासा किया था कि प्रेस क्लब भवन की हालात इतनी बदतर हो चुकी है कि लाखों का फर्नीचर कबाड़ में तबदील हो रहा है। भवन की छत और फर्श अनेक स्थानों पर टूटे चुके हैं। पाईपे लीक हैं, दीवारो में सीलन है बेड, सोफे और अन्य फर्नीचर पर  मिट्टी की परते चड़ी हुई है। कबूतरों और अन्य पक्षियों ने इसे आशियाना बनाया हुआ है । देख रेख ना होने के चलते लग्जरी बाथ टब और इलेक्ट्रिकल सामान  बर्बाद हो रहा है ।

 वसुधा की मीडिया प्रभारी ने सरकार व प्रसाशन से मांग की थी कि प्रेस भवन को तुरन्त किसी जरूरत मन्द विभाग या संस्था को हस्तांतरित किया जाए ताकि यह करोड़ों का भवन का सदुपयोग किया जा सके वहीं, चेतावनी भी दी थी कि शीघ्र ही ठोस कार्रवाही ना की गई तो संस्था शीघ्र ही न्यायलय में जनहित याचिका दायर करेगी और इस भारी लापरवाही के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग करेगी। एडीसी मंडी राघव शर्मा ने कहा कि प्रेस भवन की दुर्दशा मामले सबंधित ऑनलाईन शिकायत दर्ज हुई है जिसे एसडीएम सुंदरनगर को जांच हेतु प्रेषित किया गया है।