सुंदरनगर के व्यस्त व्यापारिक स्थल भोजपुर बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था का आलम यह है कि आए दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार में एक तरफा ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग दुकानों के आगे अपनी गाड़ी को आड़ा या तिरछा करके लगा जाते हैं। जिससे आये दिन जाम लगा रहता है। स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अगर इस बारे में गाड़ी के मालिक को गाड़ी सही स्थान पर लगाने को बोला जाता है तो वो स्थानीय दुकानदार से बतमीजी करने पर उतारू हो जाते हैं। स्थानीय लोगों को बाइकर गैंग से भी खतरा बना रहता है। आए दिन यहां बाजार में बुलेट के पटाखे सुनने को मिलते हैं जिससे धवनि प्रदूषण और किसी स्थानीय राहगीर को घायल करने का अंदेशा बना रहता है। इससे पहले भी कई हादसे सुंदरनगर में हो चुके हैं। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का स्थायी हाल निकाला जाए ताकि कोई इस तरह की अप्रिय घटना न हो।