राजधानी शिमला में 24 घंटे तक हुई ताज़ा बर्फ़बारी के बाद मौसम तो खुल गया है। लेकिन लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। सड़कों पर बर्फ़ जम गई है। परिणामस्वरूप गाड़ियां नहीं चल पा रही है। जिसके चलते शिमला में न तो दूध न ही ब्रेड पहुंच पाया है और न ही अखबार। कई क्षेत्रों में बिजली गुल है तो कई जगह पानी की पाइप जाम हो गई है। सड़कों से रास्तो तक फ़िसलन बढ़ गई है। इसलिए पैदल चलना भी आसान नहीं है।
हालांकि प्रशासन ने सड़कों को खोलने का काम तड़के से ही शुरू कर दिया है। लेकिन माइनस डिग्री तापमान के चलते बर्फ़ जम चुकी है। अब रेत के सहारे मुख्य सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है। शिमला में आज का दिन लोगों के लिए मुश्किलों भरा रह सकता है। आज सड़कों पर गाड़ियों का चलना भी संभव नहीं दिख रहा है। उधर मौसम विभाग ने 11 जनवरी से फिर मौसम ख़राब होने की संभावना व्यक्त की है।