Follow Us:

रघुनाथ मंदिर अधिग्रहण पर प्रदेश सरकार को SC का झटका

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू के प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर के अधिग्रहण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रदेश सरकार को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने रघुनाथ मंदिर के अधिग्रहण पर स्टे लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस स्टे से फिलहाल मंदिर के मुख्य छड़ीबरदार और बीजेपी नेता महेश्वर सिंह को राहत मिली है।

छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने हाईकोर्ट के मंदिर अधिग्रहण के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए यह याचिका डाली थी। महेश्वर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए रघुनाथ मंदिर के अधिग्रहण पर रोक लगा दी है। इस संबंध में दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को मामले की सुनवाई हुई।

गौरतलब रहे कि हिमाचल हाईकोर्ट ने 31 अगस्त को मंदिर अधिग्रहण का फैसला सुनाया था। हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद रघुनाथ मंदिर में प्रदेश सरकार ने अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद मंदिर ट्रस्ट ने बैठक भी की थी, जिससे महेश्वर सिंह ने किनारा किया था। इसके बाद महेश्वर सिंह ने की सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल दी थी और उन्होंने मामले पर स्टे मिलने की पुष्टि की है।