Categories: हिमाचल

रोहड़ू के बागी गांव जाकर अग्निकांड प्रभावित परिवारों से मिले सुरेश भारद्वाज, दिया मदद का आश्वासन

<p>शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रोहड़ू उपमंडल के बागी गांव में शुक्रवार को हुए भीषण अग्निकांड में प्रभावित हुए परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस भीषण अग्निकांड में 8 मकान जलकर राख हुए हैं जिसमें 16 परिवार प्रभावित हुए हैं । इसमें से 13 परिवार पूर्ण रूप से और 3 परिवार आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं । मंत्री ने बताया कि पूर्ण रूप से प्रभावित 13 परिवारों को 10,000 प्रति परिवार और आंशिक रूप से प्रभावित तीन &nbsp;परिवारों को ₹7000 प्रति परिवार सहायता राशि तुरंत प्रदान की गई है ।</p>

<p>उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को बिस्तर, रजाई, गद्दे, बर्तन और राशन मुहैया करवाया गया है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट जल्द सरकार को प्रस्तुत करें ताकि इन्हें मैनुअल के मुताबिक सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण, ऊपरी व दूरदराज क्षेत्रों में मकान बनाते समय अग्निशामक यंत्रों &nbsp;की अनिवार्यता &nbsp;सुनिश्चित की जाए इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्री से चर्चा कर इस पर निर्णय किया जाएगा और जो लोग गरीब है उन्हें पंचायतों के माध्यम से अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगजनी की सूचना मिलते ही &nbsp;प्रशासन, अग्निशमन गाड़ियां और पुलिस के अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में सहयोग दिया । &nbsp;</p>

<p>सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस क्षेत्र में पानी के टैंकों की कमी होने के कारण जल भंडारण सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने विभाग से स्टोरेज टैंक के निर्माण और वर्षा जल संग्रहण के लिए व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को मकान बनाने के लिए टी डी की लकड़ी की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जो भी संभव होगा &nbsp;प्रभावित परिवारों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाएगी और यदि प्रभावित परिवार स्कूल में भी अस्थाई तोर पर ठहरना चाहे तो वहां भी उनके ठहरने की व्यवस्था की जाएगी ।<br />
&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

पर्यटन निगम में नवाचार बाली के नेतृत्व का परिणाम: कांग्रेस

  युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…

51 minutes ago

आज अमित शाह से मिलेंगे सुक्‍खू, राहत राशि की मांग करेंगे, आलाकमान से भी मुलाकात

Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…

2 hours ago

कांगड़ा में कश्मीरी फेरीवालों पर सांप्रदायिक टिप्‍पणी करने वाली बीडीसी मेंबर पर मुकदमा

Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…

2 hours ago

जानें, आज का दिन आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…

2 hours ago

शिलादेश के थलातर में सड़क हादसा, दो की मौके पर मौत

Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…

15 hours ago

हिमाचल में जल्‍द 12वीं पास कर सकेंगे बीएड के बराबर आईटीईपी कोर्स

एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…

15 hours ago