प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शिमला जिला में कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में दोगुने बढ़ रहे हैं ओर मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए आज शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोविड अस्पताल रिपन का दौरा किया और अस्पताल प्रशासन से कोविड वार्ड में मरीज़ों के हो रहे इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।
मंत्री सुरेश भरद्वाज ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसका मुख्य कारण सामाजिक समारोह शादियां आदि है जिनसे संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि इसको देखते हुए बीते दिनों प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं ताकि कोरोना को रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि आईजीएमसी और रिपन में बेड्स की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। कोशिश की जा रही है कि रोहड़ू और खनेरी में भी सिविल अस्पताल में कोविड वार्ड बनाया जाये ताकि जो कम संक्रमित लोग हैं उनका वहीं पर इलाज किया जा सके। इस दौरान भारद्वाज ने रिपन अस्पताल के एमएस से अस्पताल की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।