Follow Us:

मंडीः वन्य जीवों के सरंक्षण एंव रोहतांग में पौधरोपण के लिए कुल्लू DFO को किया पुरस्कृत

मनोज धीमान |

हिमाचल में वनों, वन्यजीवों के संरक्षण और पौधारोपण क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले वन अधिकारियों और वन समितियों के पदाधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करने के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी जिला के पनारसा में आयोजित सत्र में अधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

डीएफओ कुल्लू को अरण्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया उन्होंने वशिष्ठ से रोहतांग तक 87 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधरोपण करवाया था। 'नेशनल मिशन ऑन हिमालय' के तहत 3 करोड़ की परियोजना तैयार की थी। बबेली में नेचर पार्क विकसित करवाया बेहतरीन कार्य करने के चलते डीएफओ कुल्लू नीरज चड्ढा को 30 हज़ार रुपये की इनामी राशि देकर सम्मानित किया।