हिमाचल प्रदेश के सोलन में बनी दिनेश शर्मा के निर्देशन में फ़िल्म 'स्वच्छ भारत' को राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, जयपुर में गवर्नमेंट कॉज के अंतर्गत बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड मिला। यह फ़िल्म फेस्टिवल जयपुर में 18 जनवरी से 22 जनवरी तक चला। इस फिल्म फेस्टिवल में लगभग 74 भारतीय एवं विदेशी फिल्मों का चयन हुआ है। स्वच्छ भारत फ़िल्म के निर्देशक दिनेश शर्मा एवं निर्माता अर्चना शर्मा है। दिनेश शर्मा ने बताया कि इस फ़िल्म को बनाने की प्रेरणा प्रधानमंत्री जी से प्रेरित होकर आयी हैं। इस फ़िल्म का उद्देश्य अपने भारत को साफ सुथरा बनाने से है। तथा बच्चों के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि जब बच्चे साफ सफाई रख सकते हैं तो फिर हम सब लोग क्यों नही साफ सफाई रख सकते।
राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, जयपुर का आयोजन शोमेन्द्रे हर्ष द्वारा किया गया। यह इनका छठा फ़िल्म फेस्टिवल था। इस फेस्टिवल में कई फिल्मी सेलेब्रिटीज़ क्राइम पेट्रोल के अनूप सोनी, बॉलीवुड डायरेक्टर राहुल रावेल, फिल्मी एक्टर यशपाल, टीवी एक्टर अनंत महादेवन, ऋतु राज सिंह सहित अनेक फिल्मी सितारे मौजूद रहे। दिनेश शर्मा ने बताया कि वो भविष्य में जल्दी ही एक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे है, जिसकी अभी कॉस्टिंग चल रही हैं और प्री प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है। डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने सभी जनता का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनकी फिल्मों को इतना प्यार एवं सहयोग दिया।