Follow Us:

शिमला: IGMC पहुंचा इस साल का पहला स्वाइन फ्लू का मामला, मचा हड़कंप

पी. चंद |

हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक बार फिर स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है। 22 वर्षीय युवक शिमला का ही रहने वाला है। युवक अपना ईलाज करवाने आईजीएमसी आया था लेकिन चिकित्सक ने जब व्यक्ति के टैस्ट करवाए तो मामला पॉजीटिव पाया गया । वर्तमान वर्ष में आईजीएमसी में इस साल स्वाइन फ्लू का यह पहला मामला है।

पहला मामला आने से आईजीएमसी सहित शहरवासियों में हड़कंप मच गया है, ऐसे में चिकित्सकों ने भी इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जरी कर दिए हैं। स्वाइन फ्लू एक गंभीर बीमारी है। पिछले साल भी आईजीएमसी के एक डाक्टर की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। चिकित्सकों का कहना है कि बाहरी राज्य से शिमला घूमने आने वाले सैलानियों को भी सावधान रहना होगा।
 
उधर, आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश चंद ने बताया कि स्वाइन फ्लू का पहला मामला आईजीएमसी में आया है। डाक्टर द्वारा इनका इलाज किया जा रहा है । अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। इससे संबंधित दवाइयां भी अस्पताल प्रशासन के पास उपलब्ध हैं। मरीज को यहां पूरा इलाज मिलेगा। यही नहीं आईजीएमसी अस्पताल में अब तक 100 से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके हैं जिसमे से ये पहला मामला है। अगर किसी भी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखें तो चिकित्सक के पास जरूर आएं।