प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में 3 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को कुल 11 लोगों को टेस्ट किये गये, जिनमें 3 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।
फिलहाल अस्पताल में 3 लोगों का इलाज चल रहा है। तीन लोगों में से ज्योति (29) सोलन, शांति देवी (76)सोलन और अमर दासी (60) रामपुर (शिमला) निवासी के नाम शामिल हैं।
वहीं, आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनक राज ने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचने के लिए अस्पताल प्रशासन अस्पताल परिसर में बैनर लगाकर लोगों को जागरुक कर रहा है। इसके साथ ही मीडिया के जरिए से भी लोगों को सचेत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचने के लिए लोगों को खुद ही स्वच्छता को लेकर अतिरिक्त चौकसी बरतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले स्वाइन फ्लू के मरीजों और तीमारदारों को टेमीफ्लू दवा भी जारी कर दी है।