क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होने वाले भारत श्रीलंका टी-20 क्रिकेट मैच के 11 हजार दर्शक गवाह बनेंगे। यूं तो धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 22 हजार से अधिक है, लेकिन यहां 50 परसेंट कैपेसिटी यानि 11 हजार के करीब दर्शक मैच को देख सकेंगे। बीसीसीआइ की ओर से पचास फीसद दर्शकों को मैच देखने की स्वीकृति के बाद क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है।
ऐसे में दुकानदार, होटल और रेस्तरां सहित टैक्सी ऑपरेटरों ने भी राहत की सांस ली है। जिस दिन से मैच घोषित हुआ उस दिन कोरोना महामारी की बंदिशें थी, लेकिन जैसे जैसे कोरोना के मामले कम हुए हैं अब इसमें ढील मिली है। हालांकि यह भी तय है कि क्रिकेट मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में टिकट को लेकर भी अफरा-तफरी रहेगी और सभी क्रिकेट प्रेमी पहले टिकट खरीदना चाहेंगे। ऐसे में कल शनिवार को एचपीसीए टिकटों को लेकर बैठक करने जा रही है और 20 फरवरी के बाद ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी।
अभी तक सिर्फ ऑनलाइन टिकट बेचना ही तय हुआ है और स्टेडियम के बाहर काउंटर लगाने को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। एचपीसीए अधिकारी एचएस मिन्हास ने कहा कि बीसीसीआई ने 50 फीसदी क्षमता के साथ दर्शकों को बुलाने की स्वीकृति दे दी है। मैच में टिकट बिक्री एक दो दिन से ऑनलाइन मिलना शुरू हो जाएगी। 21 फरवरी तक धर्मशाला स्टेडियम के बाहर काउंटर में टिकट मिलने की सम्भावनाए जताई जा रही है। हालांकि अभी तक टिकट के रेट निर्धारित नहीं हुए हैं लेकिन कल शनिवार शाम तक निर्धारित करने की सम्भावनाए जताई जा रही है।