Follow Us:

टांडा मेडिकल कालेज में एम्स स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर फोक्स: बाली

टांडा मेडिकल कॉलेज में एम्स स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी
रोबोटिक सर्जरी समेत उच्च स्तरीय उपकरण और नए विभाग शुरू होंगे
बीएससी नर्सिंग सीटें बढ़ेंगी और स्टाफ की कमी दूर होगी


धर्मशाला। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार ने टांडा मेडिकल कालेज को एम्स स्तर की सुविधाओं से लैस करने की दिशा में ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यहां ओपन हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशनों के बाद अब रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी शुरू हो गई है। इसके चलते कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और मंडी सहित आसपास के जिलों के लोगों को अब उपचार के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

आरएस बाली ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले एक वर्ष में डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा को हिमाचल प्रदेश के उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में शामिल करना है। उन्होंने याद दिलाया कि इस संस्थान की स्थापना से लेकर इसके विकास में विकास पुरुष जीएस बाली का अमूल्य योगदान रहा है। अब उनके सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार गंभीर प्रयास कर रही है ताकि प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं यहीं उपलब्ध हो सकें।

उन्होंने बताया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में जल्द ही नए विभाग खोले जाएंगे और उच्च स्तरीय चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, तकनीशियन और सहायक कर्मियों के पद भी भरे जाएंगे ताकि मरीजों को उपचार में किसी तरह की असुविधा न हो। इसके अलावा, कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की सीटें बढ़ाने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

आरएस बाली ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र इस समय क्रांतिकारी बदलाव के दौर से गुजर रहा है। टांडा मेडिकल कॉलेज में सर्जरी और डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए लंबी प्रतीक्षा अवधि को खत्म करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां हाल ही में खोला गया जीएस बाली मदर चाइल्ड हॉस्पिटल राज्य का सबसे बड़ा मातृ-शिशु देखभाल केंद्र है, जिसमें मातृ और शिशु देखभाल की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।