हिमाचल के एकमात्र मैच कमिश्नर तपिश थापा को संतोष ट्रॉफी के आयोजन और संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। अखिल भारतीय फुटबाल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने अगले महिने जनवरी में अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी के आयोजन और संचालन की जिम्मेदारी दी है।
प्रतियोगिता के इस राउंड में पश्चिमी जोन की सात टीमें गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य-प्रदेश, दमन-दीप और लक्षद्वीप भाग लेंगी। हिमाचल से तपिश थापा पहले और एक मात्र मैच कमिश्नर हैं। तपिश धर्मशाला के दाड़ी के रहने वाले हैं। वर्तमान में फरसेटगंज में बतौर शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। फुटबाल मैचों के आयोजन की समस्त जिम्मेदारी मैच कमिश्नर की होती है।
इसमें मैच का आयोजन, सुरक्षा मामले, टीम के ठहराव, आवागमन, अनुशासन और मैदान पर होने वाली अन्य सभी गतिविधियां मैच कमिश्नर की स्वीकृति से ही होती हैं।
तपिश थापा को नई जिम्मेवारी मिलने पर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई दी है।