प्रदेश के लगभग 57 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर महीने में आठ विषयों की शिक्षक पात्रता परीक्षा ली थी। बोर्ड ने नवंबर माह में टेट की परीक्षा के सभी आठ विषयों की उत्तर कुंजी सात दिसंबर को जारी की थी।
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी को लेकर कोई आपत्ति दर्ज़ करवाने के लिए 14 दिसंबर तक का समय दिया था। अब बोर्ड आपत्तियों पर जांच कर रहा है। बोर्ड इसी महीने के अंत तक टेट का परिणाम घोषित कर सकता है। जिसके लिए बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।