Follow Us:

TCP अधिकारी के शव का IGMC में पोस्टमार्टम, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

पी. चंद |

कसौली गोलीकांड में मारी गई TCP महिला अधिकारी शैलबाला शर्मा के शव का बुधवार को शिमला के आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम लगभग 2 घंटे चला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतका शैलबाल शर्मा के भाई मदन कांत शर्मा जो खुद हिमाचल पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं ने बताया कि उनकी बहन एक कर्तव्यनिष्ठ ऑफिसर थीं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी शैलबाला इस तरह की कार्रवाइयों में अवैध कब्जाधारकों के निशाने पर थीं। जब भी उनसे बात होती तो वो अक्सर इस तरह का जिक्र करती थी।

शैलबाला शर्मा बिलासपुर के घुमारवीं से थी जिनका विवाह सरकाघाट के बरिन में डॉ वेद प्रकाश शर्मा से 1991 में हुआ था। जो कि अभी सोलन कंडाघाट में डायरेक्टरेट ऑफ मशरूम रिसर्च सेंटर में निदेशक के पद पर तैनात हैं। उनका एक बेटा है जो एमबीबीएस कर रहा है। शैल वाला का आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाया गया। जहां से उन्हें उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है।