Follow Us:

छात्रों द्वारा टीचर्स के बैग उठाए जाने मामले की जांच से संतुष्ट नहीं अधिकारी, फिर से होगी जांच

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सोशिल मीडिया पर स्कूली छात्रों से टीचर्स द्वारा पर्स -बैग उठाने के मामले पर संबधित अधिकारी ने जांच की रिपोर्ट समिट कर दी है। लेकिन इस रिपोर्ट से डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री बिलासपुर दिवेंद्र पाल खुश नहीं हैं। उन्होंने जांच अधिकारी को फिर से जांच करने के आदेश दिए हैं। दिवेंद्र पाल ने संबधित अधिकारी को निष्पक्ष जांच के लिए दो दिन का और वक्त दिया है। दिवेंद्र पाल ने जांच से जुड़े अधिकारी को  निर्देश देते हुए कहा कि भले ही दो दिन और लग जाएं लेकिन जांच रिपोर्ट कंप्लीट और पारदर्शिता होनी चाहिए ।


 
आपको बता दें कि बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था। जिसमें दो शिक्षिकाएं अपने पर्स- बैग को नन्हें बच्चों से उठवाते दिखाई दे रही थीं। बताया जा रहा है कि ये मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले के प्राइमरी स्कूल का है। 16 दिन की जांच के बाद इस शर्मनाक मामले का खुलासा हुआ था । मामले की गंभीरता को देखते हुए  शिक्षा निदेशालय ने बच्चों से पर्स-बैग उठवाने वाली दोनों शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था और जांच के आदेश दिए भी थे। लेकिन जो रिपोर्ट जांच अधिकारी ने डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री बिलासपुर को सौंपी ,उससे वो संतुष्ट नहीं है और दोबार जांच के निर्देश दिए हैं।