Follow Us:

टीचर्स डे: प्रदेश के 16 अध्यापक आज होंगे राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

पीं. चंद |

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर आज प्रदेश के 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सुबह 11 बजे से  राजभवन में होने वाले गरिमापूर्ण कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। चयनित शिक्षकों को पुरस्कार के तौर पर दो साल का सेवा विस्तार और 50 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों के चयन में इस साल दुर्गम क्षेत्रों के शिक्षकों को प्राथमिकता से शामिल किया गया है।

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर जिला लाहौल-स्पीति के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार विद्यार्थी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा जिला सोलन के प्रधानाचार्य अदित कंसल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कियोलीधार जिला मंडी के प्रवक्ता धर्मपाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ जिला किन्नौर के प्रवक्ता राकेश कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुरल जिला कांगड़ा के प्रवक्ता विजय भारत दीक्षित, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ जिला ऊना के प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक जोगेंद्र पाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालमपुर।

जिला कांगड़ा की योग अध्यापिका मनीषा कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार जिला शिमला के योग अध्यापक प्रेमराज शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलान जिला सिरमौर के शास्त्री जगतराम शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्योरी जिला शिमला के शारीरिक शिक्षक हरि दास चौहान, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला शिचलिंग जिला लाहौल-स्पीति के केंद्रीय मुख्य शिक्षक छेरिंग गटुक, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धगोटा।

जिला हमीरपुर के कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक चौकस राम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चिलागे जिला कुल्लू के बुनियादी अध्यापक हरि चंद, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला ब्रयोगी जिला मंडी के केंद्रीय मुख्य शिक्षक दलीप सिंह चौहान, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मटाहनी जिला हमीरपुर के केंद्रीय मुख्य शिक्षक जोगिंद्र सिंह और राजकीय प्राथमिक पाठशाला शरन-कांदल जिला शिमला के मुख्य शिक्षक जय प्रकाश श्याम को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 

जबकि तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। जिनमें संजय देष्टा प्रवक्ता लालपानी शिमला,जनमेजय सिंह गुलेरिया प्रवक्ता खनियारा कांगड़ा और मीना कुमारी टीजीटी मंडी को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा।