शिमला के संजौली कॉलेज में टीचरों द्वारा की गई छात्र पिटाई मामले में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने कहा कि छात्र की पिटाई करना गलत है। अगर बच्चे ने बदतमीजी की थी तो टीचरों का फर्ज बनता है कि बच्चे को बात करके और प्यार से समझाना चाहिये था न कि उस पर हाथ उठाना चाहिए था। टीचरों का बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। मामले को लेकर अगर उनके पास कोई शिकायत आती है तो इसकी जांच की जाएगी और आरोपी टीचरों के खिलाफ उचित कारवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि गुरुवार को संजौली कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में खाने को लेकर छात्रों औऱ टीचरों के बीच बहस हो गई थी जिसमें से एक टीचर ने छात्र की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। इसके विरोध में छात्रों ने बीते कल भी कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया और टीचर के खिलाफ उचित कारवाई करने की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन की जा रही है।