पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले सरकारी स्कूल शुरू हो जाएंगे। 27 जनवरी से स्कूलों में शिक्षक आने शुरू हो जाएंगे। 27 से 31 जनवरी तक स्कूलों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। विद्यार्थी एक फरवरी से स्कूलों में आएंगे। पांचवीं और आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कक्षाएं लगना शुरू होंगी।
फ़िलहाल ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी
शीतकालीन स्कूलों में मध्य फरवरी से सरकारी स्कूलों में छात्रों को बुलाया गया है। सभी स्कूलों से शिक्षा निदेशालय ने 30 जनवरी तक शिक्षण कार्य शुरू करने को लेकर माइक्रो प्लान देने को भी कहा है। पहले स्कूलों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। उसके बाद स्कूल में बच्चे आएंगे। अब देखना है स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कितनी रहती है।