Follow Us:

“टीम सहभागिता नें साइबर अपराध से बचने के लिए किया जागरूक”

|

आज के इस आधुनिक दौर में हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में टेक्नोलॉजी और मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिदिन करते हैं यहां तक की छोटी से छोटे कार्यों की पूर्ति के लिए भी हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। परंतु कुछ भी पूर्णतः केवल अच्छा नहीं हो सकता है अच्छाइयों के साथ-साथ इसके कुछ बुरे प्रभाव भी है । बढ़ती टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे मामले भी बढ़ते जा रहे हैं । हमें रोज एक नया साइबर क्राइम का केस देखने को मिलता है। इसका सबसे बड़ा कारण है लोगों में जागरूकता का ना होना ।
यही देखते हुए जिला कुल्लू पुलिस और सहभागिता टीम ने “आपकी सुरक्षा आपके हाथ” के अंतर्गत एक जागरूकता मुहिम चलाई है जिसमें लोगों को साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की जानकारी दी जाती है । आज दिनांक टीम सहभागिता द्वारा एकदिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र और स्वयं सहायक समूह की महिलाओं को साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित जानकारी दी गई।
जानकारी देते हुए जिला संयुक्त सचिव नेहा शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए हमें अपनी निजी जानकारी जैसे पिन पासवर्ड अथवा ओटीपी कभी किसी अन्य व्यक्ति के साथ सांझा नहीं करनी चाहिए तथा अपनी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी प्राइवेसी लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा हमारी सावधानी पर निर्भर करती है। सभी को साइबर क्राइम तथा ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के अन्य उपाय भी बताए गए। इस जागरूकता शिविर में राज्य परियोजना प्रमुख श्रवण कुमार तथा जिला समन्वयक सोनू भी शामिल रहे।