Follow Us:

राष्ट्रीय एकता शिविर केरला के लिए कुल्लू से टीम हुई रवाना

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू की नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से केरला में हो रहे राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए कुल्लू से समस्त वेश-भूषा तथा वाद्य यंत्र के साथ पूर्ण चंद के नेतृत्व में 17 प्रतिभागी नैना, ममता, इंदिरा, विनोद कुमार, तुले राम, रविन्द्र ठाकुर, सोनिया, धनेश्वरी,अभिनाश, गीता,हेमा, पवन कुमार, कायथ, दूनी चन्द, राजओवरोये,रविन्दर गए। ये शिविर पांच दिन का है जोकि  20 से 25 दिसम्बर तक चलेगा।  इस शिविर में  23 राज्य भाग ले रहे हैं।

इस राष्ट्रीय एकता शिविर में इस बारी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नेहरु युवा केन्द्र कुल्लू की टीम कर रही है। जहां हिमाचल प्रदेश की संस्कृति दिखाएंगे।  जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्रा ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि विभिन्न राज्यों के युवाओं को अपनी संस्कृति प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने  सभी को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए गई टीम अपने साथ देवदार के पौधा ले गयी जो कि वो केरला में लगाएंगे इसके साथ वो पट्टू और अपने वाद्य यंत्र ले गए। जिनके द्वारा वे हिमाचल की संस्कृति को केरला में  दिखाएंगे।